चूरू : भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ 24002 वोटों से जीते

चूरू। चुरू विधानसभा सीट से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ ने जीत हासिल कर ली है, उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हाजी मकबूल मंडे...

चूरू। चुरू विधानसभा सीट से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ ने जीत हासिल कर ली है, उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हाजी मकबूल मंडेलिया को 23375 वोटों से शिकस्त दी है। राठौड़ की जीत के साथ ही अब भाजपा की कुल 163 सीटें हो गई है। यहां शुक्रवार 13 दिसंबर को मतदान हुआ था।

राजस्थान में 14वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के दौरान चुरू विधानसभा से बसपा प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुरू विधानसभा में स्थगित किया गया चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ और आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ ने जीत हासिल की है।

राठौड़ को कुल 55.70 प्रतिशत 84100 वोट और कांग्रेस के प्रत्याशी हाजी मकबूल मंडेलिया को 39.80 प्रतिशत 60098 वोट मिले हैं, इस लिहाज से राठौड़ ने मंडेलिया को कुल 24002 वोटों से मात देकर जीत हासिल कर ली है।

उल्लेखनीय है कि चूरू विधानसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और इससे पहले 1 दिसंबर को हुए 199 सीटों के चुनाव में भाजपा ने 162 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी और अब चुरू से राठौड़ की जीत के बाद भाजपा क़े पास कुल 163 सीटें हो चुकी है। राठौड़ पिछली विधानसभा में तारा नगर से विधायक थे तथा इस बार उन्होंने अपना क्षेत्र बदलकर चुरु से चुनाव लड़ा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2908651365861304978
item