बेटे अर्जुन की शतकीय पारी से गदगद सचिन
मुंबई। मुंबई में अर्जुन तेंडुलकर द्वारा खेली गई एक शतकीय पारी से गदगद उनके पिता और लेजंड क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अर्जुन की तस्वीर अपने ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/09/sachin-tendulkar-happy-with-century-of-his-son-arjun.html
मुंबई। मुंबई में अर्जुन तेंडुलकर द्वारा खेली गई एक शतकीय पारी से गदगद उनके पिता और लेजंड क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अर्जुन की तस्वीर अपने फेसबुक वॉल पर इस पारी के कैप्शन के साथ की है।
इसमें लिखा है, 'अर्जुन तेंडुलकर इन ऐक्शन ड्यूरिंग हिज नॉक आॅफ 118 आॅफ 142 बॉल्स ऐट स्मैश।' (स्मैश में अपनी 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी के दौरान ऐक्शन में अर्जुन तेंडुलकर) हालांंकि अर्जुन तेंडुलकर सचिन के उलट बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
मुंबई में स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नमेंट में अर्जुन ने धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल टीम की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सिर्फ 42 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दरअसल सचिन तेंडुलकर गेमिंग सेंटर स्माश के ब्रैंड एंबैसडर हैं। यहां पर कई तरह के वर्चुअल गेम्स खेले जाते हैं।
यहीं पर एक नई तरह का क्रिकेट नेट है, जो वर्चुअल और रियल गेमिंग का कॉम्बिनेशन है। इसमें नेट जितने स्पेस के सामने एक स्क्रीन लगी होती है। उसमें एक बोलर दौड़ता हुआ आता दिखता है और बॉल फेंकता है। इसके बाद स्क्रीन के पास बने एक होल से मशीन से बॉल फेंकी जाती है, जिसका सामना बैट्समैन को करना होता है। इसमें बैट्समैन को बॉल बोलिंग मशीन द्वारा फेंकी जाती है।
स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नमेंट नाम के इस टूर्नमेंट में पूरे मुंबई से 102 स्कूलों ने हिस्सा लिया । खास बात यह है कि टूर्नमेंट में अवॉर्ड देने का जिम्मा सचिन का ही था।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें
इसमें लिखा है, 'अर्जुन तेंडुलकर इन ऐक्शन ड्यूरिंग हिज नॉक आॅफ 118 आॅफ 142 बॉल्स ऐट स्मैश।' (स्मैश में अपनी 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी के दौरान ऐक्शन में अर्जुन तेंडुलकर) हालांंकि अर्जुन तेंडुलकर सचिन के उलट बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
मुंबई में स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नमेंट में अर्जुन ने धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल टीम की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सिर्फ 42 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दरअसल सचिन तेंडुलकर गेमिंग सेंटर स्माश के ब्रैंड एंबैसडर हैं। यहां पर कई तरह के वर्चुअल गेम्स खेले जाते हैं।
यहीं पर एक नई तरह का क्रिकेट नेट है, जो वर्चुअल और रियल गेमिंग का कॉम्बिनेशन है। इसमें नेट जितने स्पेस के सामने एक स्क्रीन लगी होती है। उसमें एक बोलर दौड़ता हुआ आता दिखता है और बॉल फेंकता है। इसके बाद स्क्रीन के पास बने एक होल से मशीन से बॉल फेंकी जाती है, जिसका सामना बैट्समैन को करना होता है। इसमें बैट्समैन को बॉल बोलिंग मशीन द्वारा फेंकी जाती है।
स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नमेंट नाम के इस टूर्नमेंट में पूरे मुंबई से 102 स्कूलों ने हिस्सा लिया । खास बात यह है कि टूर्नमेंट में अवॉर्ड देने का जिम्मा सचिन का ही था।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें