मिल गया मंत्रीजी का खोया हुआ कुत्ता ‘चार्ली’
दो दिन पहले सरकारी आवास से हुआ था गायब जयपुर। दो दिन पहले सरकारी आवास से गायब हुआ प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/09/dog-of-health-minister-rajendra-rathor-has-found.html
दो दिन पहले सरकारी आवास से हुआ था गायब
जयपुर। दो दिन पहले सरकारी आवास से गायब हुआ प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का कुत्ता ‘चार्ली’ सोमवार की सुबह मिल गया। राठौड के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी ने कल चार्ली के खोने पर सोड़ाला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी और चार्ली की खोज में जुट गई थी।राठौड़ के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सड़क पर घूमते देखकर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति चार्ली को एक आवारा कुत्ता समझकर उसकी देखभाल के लिए अपने घर ले गया था, जिसके बाद सोमवार को समाचार-पत्रों में चार्ली की खबर पढ़कर यह व्यक्ति चार्ली को लेकर बंगले पर पंहुचा और उसे अपने मालिक को सौंप दिया।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें