दरवाजे पर किस्मत, कभी यूं भी दे देती है दस्तक
जयपुर। जरा, सोचिए आपके मोबाइल फोन पर कोई कॉल आए और दूसरी ओर से बात करने वाला व्यक्ति आपसे ये कहे कि, ‘आपने दस लाख रुपए का ईनाम जीता है’। ...
जी हां, कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ है राजस्थान के नागौर जिले में रहने वाले एक शख्स गिरधारी दास के साथ, जिनके मोबाइल पर एक दिन फोन आता है और दूसरी ओर से बात करने वाला शख्स उन्हें ये कहता है कि आपने हमारी कंपनी की योजना में दस लाख रुपए का सोना जीता है। इसके बाद गिरधारी दास ने इसे किसी ठग की ठगी का तरीका समझ लिया और अपना फोन बंद कर दिया, जिस पर कंपनी ने गिरधारी के इलाके के आसपास के अपने प्रतिनिधि से सम्पके कर उसे ये बताया कि आपके क्षेत्र में रहने वाले गिरधारी दास नामक व्यक्ति ने कंपनी के कॉन्टेस्ट का मेगा प्राइज जीता है।
कंपनी के द्वारा सूचना दिए जाने पर प्रतिनिधि ने गिरधारी दास से सम्पर्क किया और उसे सारी बात को खुलकर समझाया, जिसके बाद गिरधारी दास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसके घर में खुशी का माहौल हो गया।
दरअसल, दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन के द्वारा गत 28 मई को ‘जीतो हर मिनट’ प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी, जिसमें अपने उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न पुरस्कार दिए जाने थे। इस प्रतियोगिता में फ्री टॉक टाइम, मोबाइल हैंडसेट, टीवी, मोटर साइकिल, कार और मेगा प्राइज के रूप में 10 लाख रुपए का सोना पुरस्कार के तौर पर रखा गया था। मंगलवार को इस योजना के 100 दिन पूरे होने पर कंपनी की विजेताओं ने घोषणा की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए।
इस योजना का मेगा प्राइज जीतने वाले गिरधारी दास से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि वह पेशे से एक पुजारी है और क्षेत्र के चारभुजा जी मंदिर में पूजा-अर्चना का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ईनाम में जीता हुआ यह सोना वह चारभुजा जी को ही अर्पित करेंगे।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें