नया खुलासा : फरार होने के लिए नारायण साईं ने दी 2 करोड़ की घूस!
नई दिल्ली। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जेल कि हवा खा रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं के बारे में सूरत पुलिस ने एक चौकाने वाला खुल...
बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद फरार हुए नारायण साईं आखिर पुलिस से कैसे 59 दिन तक बचता रहा?, इस सवाल का जवाब अब मिल चुका है।
रेप केस में फंसे नारायण साईं ने लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद पुलिस से बचने के लिए क्राइम ब्रांच के एक सब-इंस्पेक्टर को घूस में दो करोड़ रुपए दिए थे।
सूरत पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि नारायण साईं ने फरारी में मदद के लिए क्राइम ब्रांच के ही एक सब इंस्पेक्टर को 2 करोड़ रुपए घूस दी थी। सब इंस्पेक्टर के पास से 2 करोड़ रुपए नकद बरामद भी कर लिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नारायण साईं ने पुलिस को अपने साथ के जरिए पैसे दिलवाए थे। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद इस सब इंस्पेक्टर से लगातार पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए सब-इंस्पेक्टर का नाम सीएम कुंभानी बताया गया है। सब-इंस्पेक्टर नारायण साईं के केस से जुड़ा हुआ था। सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना इस मामले पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।