चलती ट्रेन से मां-बेटे को फेंका
बालोतरा/समदड़ी। निकटवर्ती समदड़ी रेलवे स्टेशन के समीपवर्ती बामसीन के निकट सोमवार रात्रि जोधपुर से भीलड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार अज्ञात...
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि जोधपुर से भीलड़ी जा रहीं एक्सप्रेस ट्रेन रात्रि में करीब 12:30 बजे समदड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर इसी एक्सप्रेस ट्रेन में गीता देवी पत्नी भंवरलाल जाति बावरी निवासी भीनमाल उम्र 35 वर्ष व उसका आठ वर्षीय पुत्र पिंटू भीनमाल जाने के लिए सवार हुए।
ट्रेन समदड़ी से रवाना होने के बाद अगले स्टेशन बामसीन पहुंची और वहां से रवाना होने के पश्चात ट्रेन में सवार अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन से मां व बेटे को धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया और 300 रुपए भी छीन लिए। नीचे गिरते हीं उसके बेटे पिंटू की मौके पर हीं मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस व ऐंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायल गीता देवी को अस्पताल पहुंचाया यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया एवं उसके पुत्र का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल महिला के बयानों के आधार पर ट्रेन में सवार उन अज्ञात लोगों की तलाश तेज कर दी है।