चूरू में मतदान शुक्रवार को, सुरक्षा के खास इंतजाम
चूरू (राकेश पंवार)। चुरू निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण यहां चुनाव टाल दिया गया, वहा...
मतदान को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा के प्रत्याशी की मृत्यु के कारण यहां मतदान स्थगित किया गया था। दुबारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार केवल बसपा प्रत्याशी के लिए नामांकन की प्रक्रिया दुबारा करवाई गई है। शुक्रवार को होने वाले मतदान की मतगणना 16 दिसंबर को होगी।
रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद : चूरू, विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदान जागरुकता अभियान के चलते शुक्रवार को रिकाॅर्ड मतदान की उम्मीद की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में कलक्टर रोहित गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए स्वीप अभियान के तहत रैलियों, मैराथन, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, प्रचार रथ सहित विभिन्न माध्यमों से जागरुकता का माहौल बनाया गया है और इसका असर भी पांच सीटों के मतदान प्रतिशत में भारी इजाफे के रूप में देखने को मिला है। फेसबुक और वेब पोर्टल के जरिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इसके अलावा स्पेशल डिस्काउंट आॅफर स्कीम से भी जिले के 54 प्रतिष्ठानों को जोड़ा गया है। इसके तहत अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान दिखाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जाएगा। शुक्रवार को मतदान करने वाले लोग भी 20 दिसंबर तक जिले के 54 प्रतिष्ठानों से डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे।
सुरक्षा के खास इंतजाम : चूरू विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि सभी 211 बूथों पर पुलिस के दो-दो जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 92 मतदान बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं, जिन पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के पांच-पांच जवानों का विशेष हथियारबंद जाप्ता तैनात रहेगा। केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियों के 375 जवान इस दौरान कार्यरत रहेंगे। इसी प्रकार आरएसी की दो टुकड़ियां भी रहेंगी। इस दौरान एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 पुलिस उपाधीक्षक और 600 पुलिसकर्मी भी मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 23 मोबाइल दल बनाए गए हैं तथा 5 सुपरवाइजरी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
इसके अलावा 11 विशेष क्विक रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं जो पुलिस थाना मुख्यालयों पर रहते हुए निरंतर निगरानी करेंगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना या शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करेंगे। मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्रा में पांच फ्लाइंग स्क्वैड तथा पांच एसएसटी भी कार्यरत रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए पूरा प्रशासन चाक चैबंद रहेगा तथा किसी भी प्रकार की अंवाछित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इन संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 5 एरिया मजिस्ट्रेट्स भी लगाये गये हैं।