आसाराम के कारनामों की मोबाइल क्लिपिंग
जोधपुर। नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम के कारनामों की मोबाइल की क्लिपिंग, सीडी और मेमोरी कार्ड क...
ये क्लिप्स आसाराम के करीबी सेवादार के मोबाइल से पुलिस को मिली थी। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय (ग्रामीण) के न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास के सामने आसाराम सहित सभी आरोपियों को पेश किया गया। अदालत ने इसकी एक-एक कॉपी आरोपियों को देने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले के सह आरोपी शिवा एवं शिल्पी की ओर से निचली अदालत द्वारा लिए गए प्रसंज्ञान में लगाई गई धाराओं को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में निगरानी याचिका पेश की गई है जिस पर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने सुनवाई की तथा अगली सुनवाई की तिथि 16 दिसंबर तय की हैं।