अस्पतालों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

cctv camera, hospitals, Rajendra Rathore, Health minister Rajasthan, अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के महत्वपूर्ण स्थलों पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अस्पतालों मे कार्यरत चिकित्साकर्मियों के ड्यूटी के दौरान निर्धारित पोशाक में रहने के साथ ही उनकी मय पद नेम-प्लेट भी लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को सेठी काॅलोनी स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित मेडिकल काॅलेजों के प्राचार्याें व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे राठौड़ ने कहा कि अस्पताल परिसरों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त चिकित्सीय उपकरणों की समुचित देखरेख करवाकर उनका ठीक होना भी सुनिश्चित किया जाये।

चिकित्सा मंत्री ने मेडिकल काॅलेजों में हाॅस्पिटल प्रोटेक्शन फोर्स की स्थिति की समीक्षा की एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें एवं उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने मेडिकल काॅलेज में चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

राठौड़ ने नर्सिंग काॅलेजों में रिक्त टीचिंग पदों पर यथाशीघ्र नियुक्तियां पदस्थापन की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों में अन्य रिक्त पदों पर भी अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर नियुक्तियां कर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मुकेश शर्मा ने मेडिकल काॅलेजों के लिए स्वीकृत धनराशि का समय पर सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित मद में ही राशि व्यय कर समय पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रेषित किये जावें।


ट्रोमा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन

चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के समस्त मेडिकल काॅलेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में स्थित ट्रोमा केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस विशेषज्ञ समिति को सभी ट्रोमा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव देने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञ समिति में एसएमएस प्राचार्य डाॅ.यू.एस.अग्रवाल सहित न्यूरो विशेषज्ञ प्रो. वी.डी.सिन्हा एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. महेश बंसल को शामिल किया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8306211256605245093
item