आज हो सकता है दिल्ली में सरकार बनाने पर आप का फैसला
नई दिल्ली। कई दिनों की उठापठक के बाद आम आदमी पार्टी में सरकार बनाने के स्वर उठते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने दिल्ली...
इसके बाद सभी नजरें आप पर टिक गई हैं कि वह सरकार बनाने के लिए अब भी कदम बढ़ाती है या नहीं। उम्मीद है कि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर भी दी जाए। ऐसे में दिल्ली से सियासी संकट का पटाक्षेप होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
आम आदमी पार्टी के आज हुई बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि पार्टी सैद्धांतिक रूप से सरकार बनाने को तैयार है। इस बैठक में यह भी बात सामने आई कि किसी भी अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले आप दिल्ली के सभी 280 इलाकों जनता के बीच बैठक करेगी जिसके बाद फैसला किया जाएगा।
दरअसल कांग्रेस द्वारा उसकी मांगों को मान लेने के बाद आम आदमी पार्टी के पास अब पीछे हटने का कोई चारा नहीं रह गया है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह केजरीवाल द्वारा उसे लिखी चिट्ठी में शामिल मुद्दों का समर्थन करने को तैयार है। इसके बाद भी यदि आप सरकार बनाने से पीछे हटती है तो यह आने वाले दिनों में उसके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
आम आदमी पार्टी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि जो जवाब उसे मिलेगा, उसे लेकर वह जनता के बीच जाएगी और जनता से पूछेगी कि सरकार बनाने के लिए उसे कांग्रेस या बीजेपी का समर्थन लेना चाहिए या नहीं। मीटिंग में होने वाले फैसले के बाद आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभाओं में चार-चार सभाएं कर जनता से पूछेगी कि वो क्या चाहती है?