लिलेंड डियर व चंद्रा ऑटोव्हील की सेमीनार आयोजित
बालोतरा। लिलेंड डियर व चंद्रा ऑटोव्हील की और से पचपदरा के होटल प्रिंस गार्डन में कस्टमर सेमीनार का आयोजन किया गया। लिलेंड डि...
लिलेंड डियर के राजस्थान सेल्स हैड अभिषेक मिश्रा ने सेमीनार में आएं ग्राहकों व डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में मशीनरी का उपयोग बढ़ गया है और हमारी कंपनी आज के इस युग में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहीं है जिससे हमें सभी ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधांए उपलब्ध करवाना होगी।
बेहतर सुविधाओं से ग्राहक हमसें जुड़े रहेंगे और कंपनी के मशीनों व वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी। सेमीनार में राजस्थान के सर्विस हैड संजय साहु ने मशीनरी की पूर्ण जानकारी प्रदान की। सेमीनार में ग्राहकों ने बढ़चढक़र भाग लिया तथा सेल्स हैड संजय शर्मा ने सभी ग्राहकों व डीलरों का आभार व्यक्त किया।