अवैध रूप से बहुमंजिला काम्पलेक्ष का निर्माण कार्य जारी
अनुज्ञा पत्र की शर्तों का हो रहा उल्लंघन,नगर परिषद के अधिकारी क्यों बैठे है मौन बालोतरा। नगर परिषद की नाक के निचे परिषद अधिकारियों की...
अनुज्ञा पत्र की शर्तों का हो रहा उल्लंघन,नगर परिषद के अधिकारी क्यों बैठे है मौन
बालोतरा। नगर परिषद की नाक के निचे परिषद अधिकारियों की चौथ वसूली व मिली भगत से एक अवैध काम्पलेक्ष निर्माण के लिए निर्माणकर्ता को जारी किए गए अनुज्ञा पत्र की शर्तों का उल्लंघन कर मुख्य रास्ते की भूमि पर अतिमक्रमण,परिषद की भूमि पर दिवार निर्माण,परिषद की सब्जी मंडी की दिवार को तोडक़र उसके उपर निर्माण व अवैध रूप से बॉलकोनी का निर्माण खुले आम किया जा रहा है।अरिहंत बिल्डर्स द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के समीप सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते पर, नीलम सिनेमा के सामने एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण पिछले लंबे समय से हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कांपलेक्ष निर्माण के लिए जो अनुज्ञा पत्र जारी किया हैं उसकी अधिकांश शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसकी पुख्ता जानकारी नगर परिषद प्रशासन को है मगर उनके द्वारा सांठगांठ कर निर्माण कार्य को रूकवाने की बजाए पूरा संरक्षण दिया जा रहा हैं।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि नीलम टॉवर नामक कांपलेक्ष निर्माण कर्ता द्वारा रास्ते की मुख्य भूमि पर अतिक्रमण करने के साथ,नगर परिषद के सब्जी मंड़ी की दिवार को तोडक़र उसी भूमि पर दुबारा से दिवार का निर्माण कर सरकारी भूमि को हथियानें की कोशिश की है। जबकि नियमानुसार दीवारके पास दूसरी दिवार बनानी होती है और कोई भी शख्स सरकारी निर्माण को नुकसान नहीं पहुंचा सकता और न नहीं नया निर्माण करवा सकता है। अनुज्ञा पत्र की शर्तों के अनुसार बॉलकोनी का निर्माण अपने पट्टा सुदा भूमि पर हीं करना था लेकिन इसके मालिक ने अपनी जमीन से बाहर निकाल दी हैं।
शर्तों के अनुसार अग्निशमन खड़ा करने के लिए कांपलेक्ष के आगे 12 फिट भूमि खाली छोडऩा अनिवार्य था लेकिन भूमि नहीं छोड़ी गई। सूत्रों ने बताया कि कांपलेक्ष निर्माणकर्ता द्वारा अनुज्ञा पत्र अनेक शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर निर्माण कार्य धडल्ले से किया जा रहा हैं। इससे ये तो साफ जाहिर हो रहा हैं कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत व चौथ वसूली के कारण हीं नगर परिषद की नाक के निचे बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य बेखौफ जारी है।
आजकल इस कांपलेक्ष निर्माण को लेकर शहर में इस तरह की चर्चाए जोरों पर है कि इसमें एक कांग्रेस के प्रभावशाली व्यक्ति की गुप्त रूप से भागीदारी है जिसको लेकर भी नगर परिषद के अधिकारी कार्रवाई करने में कतरा रहे है।