इस शर्त पर भाजपा को समर्थन देगी 'आप'
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने के संकट के चलते आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रशां...
एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भूषण ने कहा कि अगर बीजेपी हमें लिखकर दें कि वह जनलोकपाल बिल को 29 दिसंबर तक पारित करवा देगी तो भाजपा को समर्थन दिया जा सकता है। 'द हिंदू' में यह इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है। हालांकि प्रशांत भूषण ने साफ किया कि यह विचार उनके निजी हैं और इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बात पर अभी तक पार्टी में चर्चा नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 विधानसभा सीटों में से आप को 28 सीटें प्राप्त हुई। वहीं बीजेपी को 32, कांग्रेस को 8 और अन्य को 2 सीटें मिली थी, जिसके अनुसार सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका और सरकार बनाने का संकट सामने आया है।