डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है कांग्रेस : प्रसाद
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा में उपनेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। प्र...
प्रसाद ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गुजरात केडर के आईएएस प्रदीप कुमार ने जो याचिका गुजरात के मुख्यमंत्री के विरूद्ध लगाई है। उसी प्रकार की एक याचिका वर्ष 2011 में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की थी और उसमें भी यही आरोप लगाये थे जो आज वे दोहरा रहे हैं। उस याचिका की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश आफताब आलम व आर.एम. लोढ़ा ने दिनांक 11 मई 5.2011ने इस मामले में मोदी को क्लीन चिट दी थी। यह तो चुनाव को लेकर मोदी की छवि बिगाड़ने की बात कही जा रही है।
कांग्रेस के पास मोदी के सवालों का कोई जवाब नहीं है , जिसके चलते कांग्रेस निचते स्तर पर उतर गई है। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2011 में ही प्रदीप कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप सर्वोच्च न्यायालय में वापिस ले लिए थे तो आज उन्हें इन आरोपों को लगाने की क्या आवश्यकता पड़ी। प्रसाद ने कहा कि वैसे तो यह विषय गुजरात राज्य का है ,लेकिन आश्चर्य है कि केन्द्र के गृह मंत्री राज्य के विषय में यह वक्तव्य दे रहे कि हम इस विषय को दिखवा रहे हैं। उन्हें क्या अधिकार है, किस आधार पर दिखवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इंडियन मुजाहिद्दिन से खतरा होने की बात तो कह रहे हैं ,लेकिन यह बात सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य नेता क्यों नहीं बोल रहे हैं। हम इंडियन मुजाहिद्दिन की बात करते है तो उस पर हमारे खिलाफ बोला जाता है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि जब प्रधानमंत्री इनसे खतरा महसूस कर रहे तो इस पर राहुल गांधी व सोनिया गांधी का क्या विचार है उन्हें जनता के सामने रखना चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मंहगाई और भ्रष्टाचार का उत्तर ना सोनिया देती है और ना ही राहुल गांधी इन मुद्दों का जवाब दे रहे हैं। हम चुनौती देते है कि कांग्रेस सरकार के प्रमुख नेता इन प्रश्नों के उत्तर देने से कतरा रहे हैं। राजस्थान एवं केन्द्र में सरकार विरोधी लहर चल रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वयं चिदम्बरम ने 2005 में आर्थिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुये यह स्वीकार किया है कि वर्ष 2004 में आर्थिक वृद्धि पिछले 8.6 थी जो पिछले पचास वर्षों में नहीं रही है। यह आर्थिक वृद्धि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की है। चूंकि उस समय सुशासन था और देश हित की नीतियां थी। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही स्वर्णिम चतुरभुज राष्ट्रीय राजमार्ग योजना बनी और देश में आज जो राष्ट्रीय राजमार्ग दिखाई पड़ रहे हैं यह उस कार्यकाल की देन है।