'मिल बांटकर सत्ता सुख ले रहे हैं भाजपा-कांग्रेस'
झुंझुनूं। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस व भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दोनों पार्...
पासवान जिले के खेतड़ी कस्बे के पोलो ग्राउंड में मंगलवार को खेतड़ी से लोजपा के प्रत्याशी रणवीर गुढा व सुरजगढ के प्रत्याशी सुभाष खांदवा के समर्थन में जनसभा को स बोधित करते हुए कांग्रेस व बसपा पर जमकर प्रहार किये। उन्होने कहा कि अन्य पार्टियो को पांच साल गालिया बकते हो जब वोट डालने का समय आता है उस समय वोट उन्ही को डाल देते हो।
उन्होने कहा कि जब पेड बबुल का बोओगे तो आम कहा से खाओगें। आपने कांग्रेस, भाजपा दोनो का ही शासन देख चुके और रणवीर गुढा को पांच साल के लिए देखा है उन्होने दलीतो व गरीबो के लिए आवाज उठाई है एक बार रणवीर गुढा को भी परख कर देखो। उन्होने अपने मंत्री पर के कार्यकाल पर रहते हुए कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं रेल मंत्री था तो जयपुर में रेलवे का जोन कार्यालय खुलवाया था तथा संचार मंत्री के कार्यकाल में गरीबो व रिक्शावालो के हाथो में भी मोबाइल दे दिया।
झुंझुनू में इस्पात कारखाने की स्वीकृती मैने प्रदान की थी लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिजली व पानी उपलब्ध कराने से मना कर दिया। इशारो ही इशारो में यह भी कहा कि 2जी स्पैक्ट्रम के मामले में सभी लोग जैल में चले गये लेकिन कोई माई का लाल मेरे खिलाफ कोई मामला नही बना पाये।
उन्होने स्थानीय कांग्रेसी विधायक व गहलोत सरकार में मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होने यहां पर जातिवाद को हावी कर दिया। उन्हें केवल एक जाति विशेष ही दिखाई देती है और कोई भी जाती उन्हें दिखाई नहीं देती हैं। ऐसे जनप्रतिनिधी को अब सत्ता से दूर करने का वक्त आ गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी को हरा कर जनता के सुख दुख में साथ देने वाले को जितावें।
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रत्याशी पूर्वविधायक रणवीरसिंह गुढ़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस गहलोत सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं, यहां महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि दलित पुलिस अधिकारी को मारा जाता है और जब वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारी को करता है तो उसे लाइन हाजिर कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि इस विवेकानंद की धरती खेतड़ी में रोजाना कोई ना कोई अरोप एक जाति के विशेष के लोगों पर लगता हैं। लेकिन प्रशासन उस जाति विशेष पर कोई कार्यवाही नहीं करता हैं।
रणवीर गुढा ने स्थानिय विधायक व मंत्री डा.जितेन्द्र सिंह को अपराधियों का सरंक्षण देने का आरोप लगाया उन्होने कहा कि खेतडी में मर्डर, चोरी, डकैतीया आम हो गयी है पुलिस एक भी मर्डर के अपराधियों को गिर तार नही कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गुंडा तत्वों ने अपनी हरकतों को बंद नहीं किया तो गुढ़ा उन्हें तड़ी पार कर देगा। इस अवसर पर सभा को लोजपा प्रत्याशी सूरजगढ सुभाष खांदवा, मेजर सुमेरसिंह निर्वाण, मदनलाल कुमावत, फतेहसिंह सैनी आदि ने संबोधित किया।