जिला कलक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से करवाया वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल का उद्घाटन
कलेक्ट्रेट स्थित निक केन्द्र पर 40 लाख रूपए की लागत से नए वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाॅल का निर्माण करवाया गया है। आज इस हाॅल का उद्घाटन जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रभु सिंह से करवाया गया।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि यह नया वीडियों कान्फ्रेंसिंग हाॅल अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से लैस है। आगामी दिनों में नए हाॅल से ही सभी तरह की वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त स्नेहलता पंवार, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर गोयल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी आशुतोष गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।