'राम लीला' के खिलाफ सेंसर बोर्ड में याचिका
लखनऊ। इस शुक्रवार को रिलीज हो रही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म 'राम लीला' के खिलाफ सेंसर बोर्ड में याचिका दायर करवा...
लखनऊ में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने 15 नवम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘राम लीला’ के विरुद्ध सिनेमेटोग्राफर एक्ट 1952 के तहत सेंसर बोर्ड में याचिका दायर की है।
याचिका के अनुसार संजय लीला भंसाली की फिल्म का नाम 'राम लीला' है जबकि इसका उस पवित्र धार्मिक कार्यक्रम से कोई भी वास्ता नहीं है। यह फिल्म अपने आप को गोलियों की 'राम लीला' कहती है। इसके आधिकारिक ट्रेलर में कई गंदे संवाद और अंतरंग दृश्य हैं जिनका इस शब्द से कोई संबंध नहीं है और जो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करता है।
उन्होंने कहा है कि इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी। पर अदालत ने कहा कि चूंकि अभी तक सेंसर बोर्ड ने इस पर निर्णय नहीं किया है। इसलिए इस पर सुनवाई अभी जल्दबाजी होगी। इसलिए अमिताभ और नूतन ने सेंसर बोर्ड से तत्काल इस फिल्म का नाम बदले जाने या ऐसा नहीं करने पर इसके प्रोमो को रोकने और फिल्म को अनुमति देने से मना करने का निवेदन किया है।
उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड की ओऱ से फिल्म को यू/ए सार्टिफिकेट दे दिया गया है। फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गानों ने जबरदस्त धमाल मचा दिया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी से सजी इस फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। लोगों को भंसाली की इस फिल्म से एक बिग धमाके की उम्मीद है।