कहां गायब हो गए अन्नू कपूर

मुंबई। चर्चा है कि अन्नू कपूर आजकल कहाँ है? जी हाँ, वही अंताक्षरी वाले अभिनेता अन्नू कपूर? दरअसल, 7 नवम्बर को उनकी फिल्म "बदलापुर बॉ...

मुंबई। चर्चा है कि अन्नू कपूर आजकल कहाँ है? जी हाँ, वही अंताक्षरी वाले अभिनेता अन्नू कपूर? दरअसल, 7 नवम्बर को उनकी फिल्म "बदलापुर बॉयज" रिलीज़ हो रही है और वो अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन में कहीं नज़र नही आ रहे हैं।

फिल्मे गलियारे में ऐसी चर्चा है कि, क्या "बदलापुर बॉयज" टीम के कोच अपनी टीम से नाराज़ हैं या उनकी टीम उनसे नाराज़ है या फिर अन्नू को लगता है कि इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए क्या टाइम निकालना।

फिल्म के प्रोमोशन में अन्नू के गायब होने के बारें में फिल्म के निर्माता सतीश पिल्लंगवाड़ का कहना है, कि पिछले दिनों जब हमने धर्मेन्द्र से फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ करवाया, तब मैं खुद उन्हें निमंत्रण देने गया था, लेकिन वो नही आये। हो सकता है शायद वे अपनी किसी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं।"

फिल्म 'विकी डोनर 'में डॉ. चड्डा की शानदार भूमिका अभिनीत करने के लिये उन्हें सन 2010 में फिल्म फेयर और राष्ट्रीय अवार्ड मिले थे। 7 नवम्बर को अन्नू की एक साथ दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही है, जिसमें से एक है "शौक़ीन " की रीमेक "द शौकीन्स",  जिसमे वो बुड्ढे रसिया बने हैं जबकि दूसरी फिल्म "बदलापुर बॉयज", जो कि कबड्डी के खेल पर आधारित है। जिस तरह "चक दे इंडिया" में शाहरुख़ खान टीम के कोच थे, उसी तरह अन्नू "बदलापुर बॉयज" में कबड्डी की टीम के कोच बने हैं।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 1767000475360982579
item