धर्मेन्द्र ने किया 'बदलापुर बॉयज' का संगीत लांच
मुंबई। कर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित फ़िल्म 'बदलापुर बॉयज' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जो कबड्डी के खेल पर आधारित है। पिछले दिनों थ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/dharmendra-launched-the-music-of-badlapur-boys.html
मुंबई। कर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित फ़िल्म 'बदलापुर बॉयज' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जो कबड्डी के खेल पर आधारित है। पिछले दिनों थाणे के पास शाहपुर में फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने इस फिल्म का संगीत लांच किया।
इस अवसर पर शाहपुर में अस्थाई रूप से बनाये गये स्टेडियम में करीब 10 हजार लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्म मूवीज ने एशियन खेल में भारत की गोल्ड मैडल विजेता कबड्डी टीम को 5 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया, जिसे लेने के लिये टीम के कप्तान राकेश कुमार उपस्थित थे।
धर्मेन्द्र ने राकेश कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि, 'मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है विजेता टीम के कप्तान के साथ खड़ा होने में।' कबड्डी टीम के कप्तान राकेश भी इस अवसर पर बहुत खुश थे, उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए भी यह बहुत ही गर्व की बात है कि मैं आज अपने आदर्श धर्म पाजी के सामने खड़ा हूँ। इनसे मिलना मेरे एक सपने के पूरा होने जैसा है। यह अवसर मेरे लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट के समान है। मौके पर धरम पाजी हमेशा की तरह आकर्षक नज़र आ रहे थे।
इस अवसर पर फिल्म के नायक निशान, पूजा गुप्ता, किशोरी शहाणे निर्देशक शैलेश वर्मा, निर्माता सतीश पिलंग्वाड और गायिका ऋतु पाठक उपस्थित थी। इस शानदार समारोह में अभिनेता जाकिर हुसैन, सिद्दार्थ जाधव और सचिन खेड़ेकर भी उपस्थित थे।
फिल्म के अन्य कलाकारों में अन्नू कपूर, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत आदि के नाम शामिल हैं। फिल्म में अन्नू कपूर कबड्डी कोच की बेहतरीन भूमिका में हैं। यह फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज़ होकर सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म में संगीत दिया हैं शमीर टंडन, सचिन गुप्ता और राजू सरदार ने और गीतकार हैं समीर अंजान, जिनके गीतों को अपनी आवाज दी है गायक सुखविंदर, शान ,महालक्ष्मी अय्यर, श्रेया घोषाल, जावेद अली, ऋतू पाठक ने और इसके अलावा नृत्य निर्देशिका सरोज खान हैं।
इस अवसर पर शाहपुर में अस्थाई रूप से बनाये गये स्टेडियम में करीब 10 हजार लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्म मूवीज ने एशियन खेल में भारत की गोल्ड मैडल विजेता कबड्डी टीम को 5 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया, जिसे लेने के लिये टीम के कप्तान राकेश कुमार उपस्थित थे।
धर्मेन्द्र ने राकेश कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि, 'मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है विजेता टीम के कप्तान के साथ खड़ा होने में।' कबड्डी टीम के कप्तान राकेश भी इस अवसर पर बहुत खुश थे, उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए भी यह बहुत ही गर्व की बात है कि मैं आज अपने आदर्श धर्म पाजी के सामने खड़ा हूँ। इनसे मिलना मेरे एक सपने के पूरा होने जैसा है। यह अवसर मेरे लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट के समान है। मौके पर धरम पाजी हमेशा की तरह आकर्षक नज़र आ रहे थे।
इस अवसर पर फिल्म के नायक निशान, पूजा गुप्ता, किशोरी शहाणे निर्देशक शैलेश वर्मा, निर्माता सतीश पिलंग्वाड और गायिका ऋतु पाठक उपस्थित थी। इस शानदार समारोह में अभिनेता जाकिर हुसैन, सिद्दार्थ जाधव और सचिन खेड़ेकर भी उपस्थित थे।
फिल्म के अन्य कलाकारों में अन्नू कपूर, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत आदि के नाम शामिल हैं। फिल्म में अन्नू कपूर कबड्डी कोच की बेहतरीन भूमिका में हैं। यह फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज़ होकर सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म में संगीत दिया हैं शमीर टंडन, सचिन गुप्ता और राजू सरदार ने और गीतकार हैं समीर अंजान, जिनके गीतों को अपनी आवाज दी है गायक सुखविंदर, शान ,महालक्ष्मी अय्यर, श्रेया घोषाल, जावेद अली, ऋतू पाठक ने और इसके अलावा नृत्य निर्देशिका सरोज खान हैं।