स्थिति का जायजा लेने विशाखापत्तनम जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान हुदहुद के गुजरने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को विशाखापत्तनम जाएंगे।...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/narendra-modi-will-go-to-visakhapatnam-for-assess-of-the-situation.html
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान हुदहुद के गुजरने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को विशाखापत्तनम जाएंगे। चक्रवात अपने पीछे बड़े पैमाने पर तबाही छोड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि कल विशाखापत्तनम जाउंगा और हालात का जायजा लूंगा।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है और लगातार उनसे ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं। रविवार को विशाखापत्तनम में तबाही मचाकर गुजरे चक्रवाती तूफान से पांच लोगों की जान गई है।
नायडू मंत्रिमंडल सदस्यों के सोमवार को विशाखापत्तनम में रहने की संभावना है जहां सरकार विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और विजियानगरम जिलों में जन जीवन को पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
इन्हीं जिलों में तूफान ने सबसे अधिक तबाही मचायी है। ताजा मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि हुदहुद दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी पश्चिमी ओडिशा के बेहद करीब केंद्रित है। यह उत्तरी. उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उसके बाद धीरे धीरे कमजोर पड़ता जाएगा।
Have been constantly taking updates on Cyclone Hudhud. Spoke to AP CM. Will visit Visakhapatnam tomorrow & take stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है और लगातार उनसे ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं। रविवार को विशाखापत्तनम में तबाही मचाकर गुजरे चक्रवाती तूफान से पांच लोगों की जान गई है।
नायडू मंत्रिमंडल सदस्यों के सोमवार को विशाखापत्तनम में रहने की संभावना है जहां सरकार विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और विजियानगरम जिलों में जन जीवन को पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
इन्हीं जिलों में तूफान ने सबसे अधिक तबाही मचायी है। ताजा मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि हुदहुद दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी पश्चिमी ओडिशा के बेहद करीब केंद्रित है। यह उत्तरी. उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उसके बाद धीरे धीरे कमजोर पड़ता जाएगा।