शशि थरूर को महंगी पड़ी मोदी की प्रशंसा

कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हटाए गए शशि थरूर नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने से जुड़े घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी...

कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हटाए गए शशि थरूर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने से जुड़े घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को शशि थरूर को पार्टी के प्रवक्ता के पद से हटा दिया। मोदी की प्रशंसा करने से कांग्रेस की केरल इकाई असहज हो गई थी।

कांग्रेस महासचिव जनार्धन द्विवेदी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की अनुशासन समिति की उस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है, जिसमें शशि थरूर को एआईसीसी के प्रवक्ताओं की सूची से तत्काल प्रभाव से हटाने की बात कही गई थी।

उन्होंने कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के समक्ष इस संबंध में शिकायत की थी। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति ने थरूर के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसे कुछ दिन पहले एआईसीसी की अनुशासन संबंधी कार्रवाई समिति के पास भेजा गया था।

पार्टी की केरल इकाई ने कहा था कि मोदी के बारे में थरूर के बयान से केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हुए हैं, जिन्होंने तिरूवनंतपुरम लोकसभा सीट से थरूर की जीत के लिए ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम किया था। थरूर ने इससे पहले पार्टी की केरल इकाई की इस पहल पर व्यंग करते हुए कहा था कि इससे ऐसा लगता है कि अंतत: राज्य नेतृत्व ने उनकी ओर से लिखी गई बातों को पढ़ना शुरू किया है, बजाए कि मौखिक रूप से सुनने के।

कांग्रेस की केरल इकाई की शिकायत ऐसे समय आई जब शशि थरूर ने राजग सरकार की योजना स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था। थरूर उस समय अमेरिका गए थे, जब प्रधानमंत्री उस देश की यात्रा पर थे और विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भी उपस्थित हुए थे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस ने किसी भी व्यक्ति को पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकत नहीं किया था। थरूर चार जून से कांग्रेस की ओर से मीडिया को संबोधित नहीं कर रहे हैं, जब हफिंग्टन पोस्ट में मोदी की प्रशंसा में उनका लेख सामने आया था जिस पर कांग्रेस में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया था।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6263240275097951802
item