मुम्बई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म 'रामलीला' इस शुक्रवार यानि 15 नवम्बर को रामलीला रिलीज हो रही है। रामलीला अपने ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/11/kisses-and-longest-bedroom-scene-from-ram-leela-movie.html
मुम्बई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म 'रामलीला' इस शुक्रवार यानि 15 नवम्बर को रामलीला रिलीज हो रही है। रामलीला अपने नाम के साथ इस बात की वजह से भी चर्चाओं में है कि इस फिल्म में बेडरूम और किस सीन की भरमार है।

इसी के चलते लखनऊ में ‘रामलीला’ के खिलाफ सिनेमेटोग्राफर एक्ट 1952 के तहत सेंसर बोर्ड में याचिका दायर की है। इस फिल्म के ट्रेलर में भी कई सारे किस सीन दिखाए गए हैं।
फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि संजय लीला भंसाली ने जानबूझ कर दीपिका और रणबीर को इसलिए फिल्म के लिए कास्ट किया क्योंकि यह दोनों प्रेमी-प्रेमिकाएं हैं। सोच यह थी कि इन दोनों को एक-दूजे के साथ बोल्ड सीन देने में दिक्कत नहीं होगी।

फिल्म के इस बेडरूम सीन को सबसे लंबा दिखाया गया है। इस सीन को ट्रेलर का हिस्सा भी बनाया गया है। इस सीन में दीपिका पादुकोन रणवीर सिंह की छाती देखते हुए कहती हैँ कि अरे तेरे तो बाल ही नहीं। यह सीन सबसे लंबा बोल्ड सीन बताया जा रहा है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म रंगों से भरी हुई है। फिल्म में एक गाना होली का भी है। यहां भी दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह के बीच एक लंबा किस सीन दिखाया गया है। इस सीन को तो गानों तक में प्रयोग किया जा रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड एक कस्बानुमा गांव है।
फिल्म के दो किस बगीचे और पेड़ पौधे वाले बैकग्राउंड में फिल्माए गए हैं। बगीचे में फिल्माए गए किस सीन में एक गाने को भी पेश किया गया है।
इस सीन के अलावा संजल लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका और रणबीर पर फिल्माए गए कई किस और बेडरूम सीन हैं। इसे संजय लीला भंसाली की सबसे बोल्ड फिल्म माना जा रहा है।
यह भी पढ़े :