मीडिया सरकार के स्टिंग ऑपरेश्ान में फंसे 'आप' के नेता
नई दिल्ली। चुनावी मौसम के समय में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक निजी चैनल के स्टिंग से दिल्ली के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। मीडि...
वहीं दूसरे वीडियो में कुमार विश्वास के मैनेजर को शो के लिए रुपए लेते दिखाया गया है। हालांकि मैनेजर ने रुपए देने वाली महिला से यह कह दिया था कि अगर उनके पास कोई डॉक्यूमेंट है, जिस पर उन्हें साइन चाहिए तो वह दस्तखत कर देंगे। गुरूवार को दोपहर इस खबर के आने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया।
अपने रोड शो से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक उन्होंने वीडियो नहीं देखा है। संजय सिंह और योगेंद्र यादव मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया है कि आरकेपुरम से ‘आप’ की प्रत्याशी शाजिया इल्मी अपना नाम छुपा कर ब्लैक मनी के तौर पर चंदा देने वाली कंपनी से पैसे लेने की हामी भरती हैं।
दरअसल, स्टिंग ऑपरेशन में एक कंपनी की अधिकारी बनी एक रिपोर्टर ने शाजिया से कहा कि वह एक दूसरी कंपनी की छवि धूमिल करना चाहती हैं। इसके लिए वह चाहती हैं कि शाजिया धरने में शामिल हों। इस पर शाजिया ठोस दस्तावेज होने के बाद उनका साथ देने की बात कहती हैं।
इस पर कंपनी की अधिकारी कहती है कि वह पार्टी को डोनेशन देना चाहती हैं, लेकिन वह चेक से सिर्फ दस हजार रुपये देंगी और बाकी कैश देंगी। कंपनी की अधिकारी कहती है कि वह नहीं चाहतीं कि कंपनी का नाम सामने आए। इस पर शाजिया कैश को वॉलंटियर्स के वेतन में एडजस्ट कराने की बात कहती हैं।
इस मामले में आप के नेता कुमार विश्वास का कहना है कि, 'जो कैश लिया, उसकी रसीद दी है। साथ ही नगदी की अकाउंट में भी एंट्री की है। किसी कार्यक्रम के एवज में नगद पैसा लेना कानूनन जुर्म नहीं है।' वहीँ दूसरी ओर शाजिया इल्मी का कहना है कि, 'मैं चुनाव से नाम वापस लेने के साथ ही पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं नहीं चाहती कि पार्टी का नाम बदनाम हो।'