लॉयनेस क्लब द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर रैली गुरुवार को

अजमेर। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स सी.से. स्कूल में गुरुवार को 12.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष नयना सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि लॉयनेस क्लब की संभागीय अध्यक्ष आभा गांधी एवं विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमिला राठौर होगी।
इस अवसर पर साक्षरता संबंधी प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को  साक्षरता के लिए जागरूक किया जायेगा,ताकि वे अपने आसपास मौजूद कच्ची बस्ती , गली मोहल्ले,घरेलु कामकाजी महिलाओं आदि को साक्षर बना सके।

स्कूल प्रधानाचार्य आँशु बंसल के अनुसार 50 वे अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा साक्षरता संबंधी नारे लिखे बेनर सहित रैली का आयोजन भी किया जायेगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6728861567717008299
item