दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट शिविर ब्यावर में कल से

अजमेर। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कल गुरूवार से जिले में दिव्यांग बच्चों का दो दिवसीय मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर ब्यावर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरा में लगाया जाएगा।  इसमें बच्चों को कुत्रिम उपकरण और उपचार के लिए चिन्हित किया जाएगा।शिविर में जिले के करीब 220 बच्चों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। बच्चों के रोडवेज स्मार्ट कार्ड भी बनाये जाएंगे।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि गुरूवार को शिविर राबाउप्रावि नृसिंहपुरा ब्यावर में लगाया जाएगा। अजमेर में लगने वाले शिविर में केकड़ी, किशनगढ़, अरांई, श्रीनगर एवं अजमेर शहर क्षेत्र के विद्यालयों के बालक बालिका भाग लेंगे। जबकि ब्यावर में लगने वाले शिविर में मसूदा, भिनाय व पीसांगन ब्लाॅक के विद्यालयों के बालक बालिका शामिल होंगे। 

शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सम्बलन कुत्रिम अंग उपकरण, श्रवण यंत्र, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर एवं शिक्षण सामग्री एवं पोलियो करेक्टिव सर्जरी, आंखों का आपरेशन आदि का मूल्यांकन किया जाएगा। भारतीय कुत्रिम अंग उपकरण निर्माण संस्था कानपुर के सहयोग से शिविर में बच्चों को चिन्हित करने के लिए मेडिकल र्बोउ का भी गठन किया गया है।

शिविर में आने जाने व अन्य व्यवस्थाओं का व्यय सर्व शिक्षा अभियान करेगा जबकि चयनित बच्चों के आवेदन पत्र भराने का दायित्व बीईईओ नोडल प्रभारी व प्र.अ. एवं संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन का होगा। जिन बच्चों ने पूर्व के मेडिकल कम फंक्शन असेसमेन्ट शिविर में भाग नही लिया था। उन्हें इस शिविर में प्राथमिकता दी जाएगी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8389932174405063512
item