'वित्तीय धोखाधड़ी के अनुसंधान' पर पुलिस मुख्यालय में कार्यशाला कल से

Police Headquarter Jaipur, Jaipur, Rajasthan Police, Police Head Quarter, Financial fraud, Pankaj Kumar Singh
जयपुर। आमजन के साथ होने वाली विभिन्न प्रकार की 'वित्तीय धोखाधड़ी के अनुसंधान' के विभिन्न पहलूओं पर केन्द्रित दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार 8 सितम्बर से पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सीआईडी (अपराध शाखा) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट करेंगे।

सिंह ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात पहला सत्र 'साईबर धोखाधड़ी' विषय पर होगा, जिसे स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग सम्बोधित करेंगे। 'लेखांकन में धोखाधड़ी' विषयक सत्र को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो हैदराबाद के संयुक्त निदेशक ए.वाई.वी कृष्णा, 'क्रेडिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी' विषयक सत्र को महानिरीक्षक पुलिस आयोजना एवं कल्याण राजेश निर्वाण व 'बैकिंग धोखाधड़ी' विषयक सत्र को महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेन्ज हेमन्त प्रियदर्शी सम्बोधित करेंगे।

सिंह ने बताया कि 9 सितम्बर को 'सामान्य बीमा धोखाधड़ी' से जुडे पहले सत्र को ओरियन्टल इन्श्योरेन्स के मुख्य सर्तकता अधिकारी राकेश कुमार, 'हवाला कारोबार' से जुड़े सत्र को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष निदेशक योगेश गुप्ता, 'गैर व्यावसायिक कम्पनियां' सत्र को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी एवं 'मल्टी लेवल मार्केटिंग के द्वारा धोखाधड़ी' पर आयोजित सत्र को भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत अधिकारी बलविन्द्र सिंह सम्बोधित करेंगे।

कार्यशाला में राजस्थान पुलिस की सभी रेन्ज व पुलिस मुख्यालय सहित विभिन्न शाखाओं के पुलिस उपाधीक्षक और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के चुनिन्दा अधिकारी भाग लेंगे।



Keywords : Jaipur, Rajasthan Police, Police Head Quarter, Financial fraud, Pankaj Kumar Singh

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 287457052726986375

Watch in Video

Comments

item