ढ़ोल ताशों की गूंज के साथ निकला ताजिया
बालोतरा। हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे ईमाम हसन व हुसैन की शहादत का पर्व मोहर्रम के मौके पर गुरूवार रात्रि में सदर बाजार स्थित जामा मस...
मोहर्रम का मातमी पर्व पर गुरूवार रात्रि में सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद से सजे धजे ताजियें के आगे अखाड़े के युवक तरह-तरह के हैरत अंगेज करतब अखाड़ा उस्ताद मोहम्मद घोसी के दिशा निदेर्शों में दिखा रहे थे। ताजिया सदर बाजार से पनघट रोड़,ताबूतों का चौक,छत्रियों का मोर्चा स्थित नगीना मस्जिद पहुंचकर देर रात तक ताबूतों का चौक में स्थापित किया गया।
मुस्लिम समाज अध्यक्ष फैयाज मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार प्रात:ताबूतों का चौक में स्थापित ताजिये को सदर बाजार,गौर का चौक,शास्त्री चौक,पुराना बस स्टेंड होते हुए मौलाना अबुल कलाम विद्यालय में पहुंचाया जाएगा। जहा पर मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत समारोह नगर परिषद के सौजन्य से किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोगों का स्वागत किया जाएगा।