भायल ने किया चुनाव प्रचार तेज
सिवाना। भाजपा के प्रत्याशी हमीरसिंह भायल ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के राखी, महिलावास, रमणिया, धरबलों की ढ़ाणी, भागवानी, धीरा, कुण्ड़ल,...
आज क्षेत्र व प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रहीं है, क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर को उंचा उठाने के लिए जल संग्रहण के ठोस उपाय करना एवं स्थायी पेयजल योजनाओं को समय पर पूरा करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। हर वर्ग के हित में विकास कार्य करवाना मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा तथा उन्होने आगामी चुनावो में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए समर्थन मांगा।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मूलसिंह, भायल,कांतिलाल बाफना,बाबूसिंह राजगुरू, टीकमसिंह राजपुरोहित, बगदाराम चौधरी, संदीप सांखला, जेठाराम देवासी, ईश्वरसिंह, मदनसिंह, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, यासीन खां चडवा, रमेश कुमार जोशी सहित सैकडो कार्यकतार्ओं ने भी युवा मतदाताओं सहित आम जनता से जन संपर्क कर भाजपा को भारी मतों से समर्थन देने की अपील की।