सलमान खान का , फैसला टला, अब 3 मार्च को होगी सुनवाई
जोधपुर। काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान के खिलाफ फैसला टल गया है और अब 3 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि जोधपु...
16 साल पहले 15 अक्तूबर 1998 को सलमान ख़ान के खिलाफ जोधपुर में फॉरेस्ट विभाग ने आर्म्स ऐक्ट्स के तहत दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया था और केस की आखिरी सुनवाई 5 फरवरी को खत्म हुई। सलमान पर आरोप लगा कि जिस बन्दूक से सलमान ने 1-2 अक्तूबर को कनकनी गांव में काले हिरणों का शिकार किया था, दरअसल उसका लाइसेंस खत्म हो चुका था और इसलिए सलमान पर लुनी पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट के तहत केस लगाया।