श्री निंबड़ी धाम में शतचंड़ी महायज्ञ व भागवत कथा 26 जनवरी से

मां जगदंबा मंदिर के स्वण जयंति महोत्सव पर होंगे धार्मिक आयोजन बालोतरा। बाड़मेर के समीप श्री निंबड़ी धाम में मां जगदंबा मंदिर के स्वर्ण जयं...

मां जगदंबा मंदिर के स्वण जयंति महोत्सव पर होंगे धार्मिक आयोजन
बालोतरा। बाड़मेर के समीप श्री निंबड़ी धाम में मां जगदंबा मंदिर के स्वर्ण जयंति के अवसर पर शतचंड़ी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 जनवरी से 1 फरवरी तक मां भगवती स्वर्ण जयंति महोत्सव समिति,मां भगवती गौशाला व गौ विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में किया जाएगा।
स्वामी अवधेश महाराज ने बताया कि निंबड़ी धाम में मां जगदबंा मंदिर के स्वर्ण जयंति के अवसर पर 26 जनवरी से शतचंड़ी महायज्ञ एवं 101 दुर्गा सप्त शति पाठ का आयोजन प्रात:8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यजमान द्वारा प्रायश्चित संकल्प,दशविधि स्नान,प्रायश्चित हवन,गणपति पूजन,भगवती पूजन,ब्राह्मण वरण,गणपति जाप,वास्तु जाप व दुर्गा सप्त शति पाठ किया जाएगा। उन्होने बताया कि यज्ञ पूर्णाहूति 1 फरवरी दोपहर 12:30 बजे की जाएगी। स्वामी अवधेश महाराज ने बताया कि श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान शाम 5 बजे तक कथा वाचक भाई श्री रविजी द्वारा सुमधुर वाणी से कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को ज्ञान रस से सरोबार करेंगे। उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी व आवास की व्यवस्था की गई हैं। कथा स्थल आने के लिए बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से व चौहटन से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 7249958975972968106
item