कुत्ता ढूंढ़ो और जीतो इनाम में बियर व सिगरेट
ओहियो। यूं तो आपने अक्सर किसी गुमशुदा व्यक्ति का पता बताने पर गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाले को उचित ईनाम दिए जाने के इश्...
आमतौर हम अखबारों या इश्तिहारों में किसी के लापता होने के बारे में पढ़ते रहते हैं लेकिन यहां एक महिला ने अपना खोया हुआ कुत्ता वापस पाने के लिए अनोखा इश्तिहार दिया है। इसके मुताबिक जो भी सज्जन उसके कुत्ते को तलाश कर लाएगा उसे ईनाम में बीयर और सिगरेट दी जाएगी। ऐसा करने की वजह लोगों को इश्तिहार के प्रति आकर्षित करना है, जिससे लोग जल्द से जल्द उसके खोए हुए कुत्ते का पता बता सके।
इतना ही नहीं महिला की यह तरकीब कारगर भी होती दिख रही है, क्योंकि कई लोगों ने महिला से संपर्क करते हुए कुत्ते के रूप-रंग के बारे में व्यक्तिगत तौर पर जानने की इच्छा जताई है।