अब्दुल रहमान ने किया गांवो का दौरा, कार्यालय का शुभारंभ आज
बालोतरा। निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान मोयला व उनके समर्थक शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भूराराम चौधरी, नरसिंग प्रजापत, गोपाराम पालीव...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/11/Abdul-rahman-had-visited-to-villages.html
बालोतरा। निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान मोयला व उनके समर्थक शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भूराराम चौधरी, नरसिंग प्रजापत, गोपाराम पालीवाल, जीतमल सुथार, पारस तीरगर, राजु भाई बोहरा, घेवरराम भील, डॉ मानवेंद्र परिहार, जैसाराम मेघवाल, राणाराम मेघवाल, कालू खां, फरीद भाई तिलवाड़ा, मूसे खां आदि ने खेड़, कलावा, सिमालिया, बोरावास, तिलवाड़ा, सिणली जागीर, कितपाला, कालूड़ी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों से संपर्क कर मत व समर्थन मांगा। सभी गांवो में कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया तथा मतदान का आश्वासन दिया। इन सभी गांवो में तथा पूरे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आज चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के लिए बालोतरा आने की अपील की।