राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन 30 से
अजमेर। राजकीय महिला म महाविद्यालय में 'एनलाइटनमेंट ओन एडवांस रिसर्च ट्रेंड्स इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी' पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयो...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/30.html
अजमेर। राजकीय महिला म महाविद्यालय में 'एनलाइटनमेंट ओन एडवांस रिसर्च ट्रेंड्स इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी' पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30-09-2015 से किया जा रहा है| इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागी व 20 से अधिक विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे| कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर विज्ञान में एम.टेक. व पी.एच.डी. कर रहे स्कॉलर्स व फैकल्टी को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के नए शोध क्षेत्रों से अवगत कराना है| प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने बताया की यह कार्यक्रम वर्ल्ड बैंक द्वारा संचालित टेक्यूप प्रोजेक्ट के अंतर्गत महाविद्यालय के कंप्यूटर, आई टी व एम सी ए विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई आई टी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ अनिल तिवारी व केंद्रीय विश्वविद्यलय राजस्थान की प्रोफेसर डॉ. ममता रानी होंगे| इसके अतिरिक्त एम एन आईटी जयपुर, बिट्स पिलानी, आई आई टी जोधपुर, एन आईटी हमीरपुर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, एल एम एन आई आई टी जयपुर, डी ओ आई टी राजस्थान, ट्रिपल आई टी वड़ोदरा, धीरू भाई अम्बानी कॉलेज गांधीनगर, एन एस आई टी दिल्ली से आये विभिन्न एक्सपर्ट कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में नए रिसर्च ट्रेंड्स से श्रोताओं को अवगत कराएंगे| कार्यशाला के दौरान लेक्चर व प्रैक्टिकल दोनों कराए जाएंगे| प्रतिभागी अपनी रिसर्च प्रोब्लेम्स समझ कर आगे की रिसर्च की रूपरेखा तैयार कर सकेंगे| इस कार्यशाला के संयोजक सौरभ माहेश्वरी, दलपत सोनगरा व अमरजीत पूनिया ने बताया राजस्थान व राजस्थान से बहार के 70 से अधिक प्रतिभागी अब तक पंजीकरण करा चुके है| रजिस्ट्रेशन 30-09-2015 को सुबह 10 बजे तक किये जाएंगे| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.gweca.ac.in पर किया जा सकता है| पहले दिन वीडियो एंड इमेज प्रोसेसिंग, रियल टाइम सिस्टम्स, दूसरे दिन न्यूरल नेटवर्क्स, मशीन लर्निंग, रैंडम नंबर जनरेटर, तीसरे दिन अल्गोरिथम्स फॉर बायोलॉजिकल सीक्वेंस एनालिसिस, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन, चौथे दिन इनफार्मेशन सिक्योरिटी, वायरलेस सेंसर नेटवर्क्स व अंतिम दिन मल्टी-कोर एंड क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन विज़न, डेटा माइनिंग पर व्याख्यान व प्रैक्टिकल होंगे| एक्सपर्ट्स व उनके पी एच डी स्कॉलर्स दोनों ही एक साथ अपनी-अपनी रिसर्च का डेमो देंगे| यह अपने आप में इस तरह का पहला कार्यक्रम है| महिला इंजीनियरिंग कॉलेज ने हाल ही में राजस्थान के उभरते तकनिकी संस्थान का अवार्ड दिया गया था इसी क्रम में हर माह इस तरह के कई प्रोग्राम्स प्लान किये जा रहे है ताकि छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम तकनिकी शिक्षा का लाभ मिल सके|