जिला कलक्टर ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा, अधिकारीयों को दिए निर्देश

अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने  जिले में पेयजल से संबंधित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के नि...

अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने  जिले में पेयजल से संबंधित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाईवे पर ढाबों और सर्विस सेन्टरों पर दिनभर  चलने वाली पानी की बर्बादी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कहा कि पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्ती की जाए एवं पानी का अपव्यय रोका जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को डेंगू एवं स्वाइन फ्लू  सहित मौसमी बीमारियों पर रोक के लिए हरसंभव प्रयास करने तथा जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने आज कलेक्टरेट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को विभिन्न निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिले के कई गांवों में पेयजल की समस्या है। विभाग ऐसे गांवों में अवैध कनेक्शन काटने का अभियान पूरी तेजी के साथ जारी रखे। गांव के अन्तिम छोर पर बसे ग्रामीणों को भी बीसलपुर का पानी उपलब्ध होना चाहिए। अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ नामजद एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि हाईवे पर ढाबों एवं सर्विस सेन्टरों पर दिनभर व्यर्थ बहाकर पानी का अपव्यय किया जा रहा है। पानी का अपव्यय गम्भीर बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का व्यर्थ बहना रोका जाए। अधीक्षण अभियंता सुनील सिंघल एवं अन्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में कई जगह पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन काटे गए हैं। कई जगह दोषियों के विरूद्ध नामजद एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई गई है।

स्वाइन फ्लू और डेंगू की रोकथाम के निर्देश

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग इन बीमारियों की रोकथाम के लिए जन चेतना भी जागृत करे। फोगिंग का कार्य पूरी गम्भीरता से किया जाए। अधिकारियों को चिकित्सालयों में साफ-सफाई के लिए भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।



 समस्या समाधान की फोटो भी अपलोड करेंगे अधिकारी

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या समाधान करने के पश्चात राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उस समाधान की फोटो भी अपलोड की जाए। किसी व्यक्ति की पेंशन हो या मार्ग से अतिक्रमण हटाने जैसा समस्या समाधान, सभी की फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाए।

विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के निर्देश
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को जिले में विद्युत से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बार-बार आने वाली ट्रिपिंग की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करे।

विभिन्न समस्याओं का निराकरण

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बैठक के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों को भूमि आवंटन, भामाशाह योजना के तहत सीडिंग, सड़क, शिक्षा व अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सतीशचन्द्र जांगिड़, हरफूल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5629576428677906072
item