एक ऐसी जगह जहाँ आज भी है 'न्यूड' रहने का चलन

फ्लोरिडा। आज के समय में भी किसी जगह बिना कपड़ों के रहने की बात आज के युग में बेतुकी सी लगती है लेकिन इस दुनिया में एक जगह आज भी ऐसी है जहा...

फ्लोरिडा। आज के समय में भी किसी जगह बिना कपड़ों के रहने की बात आज के युग में बेतुकी सी लगती है लेकिन इस दुनिया में एक जगह आज भी ऐसी है जहाँ बिना कपड़ों के रहने का चलन है। फ्लोरिडा में पास्को कॉउंटी नामक एक ऎसी जगह है, जहां रहने वाले 1.5 लाख बाशिंदे बिल्कुल भी कपड़े नहीं पहनते हैं।

इस जगह पर "न्यूड कल्चर" है और मर्द और औरतें सभी पूरी तरह से बिना कपड़ों के ही रहते हैं। इस जगह को "न्यूडिस्ट कैपीटल ऑफ दी वर्लड" का भी नाम दिया गया है। यहां के मकान कुछ खास तरह से डिजाइन किए होते हैं, ताकि किसी को भी कोई चोट न आ जाए।

बात चाहे किचन की हो या फिर गलियारे की, इन मकानों को खास तौर पर डिजाइन किया जाता है। मकानों में हर जगह यह खास तौर पर ध्यान रखा जाता है, कि कहीं भी कोई कौना न निकला रहे, जो किसी को भी नुकसान पहुंचाए।

इसके अलावा इस शहर की  एक और ख़ास बात है, वो यह है कि यहां पर आपको कई जगह पर "स्किप द आऊटफिट एण्ड वीयर द लाइफस्टाइल" शब्द लिखा हुआ मिल जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1851402209286445664
item