धूम 3 ट्रेलर लांच, जोकर की भूमिका में आमिर
मुम्बई। 'धूम 3' का पहला ट्रेलर लांच हो गया है, इसमें आमिर खान का इस फिल्म में किरदार अजीब ढंग का दिख रहा है। इस ट्रेलर में सबसे ...
फिल्म में आमिर के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी। हालांकि ट्रेलर लांच के मौके पर कैटरीना कैफ मौजूद नहीं रहीं। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेलर में ज्यादातर आमिर खान ही छाए हुए हैं। उनकी भूमिका पर अब भी एक सस्पेंस बनाकर रखा गया है। ट्रेलर में ज्यादातर डायलॉग आमिर के हिस्से आए हैं। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को लगभग बराबर जगह मिली है।
फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। धूम का पहला संस्करण 2004 में जबकि 'धूम 2' 2006 रिलीज हुई थी। यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं। पहली धूम में जॉन अब्राहम और दूसरी धूम में ऋतिक रोशन ने खलनायक की भूमिका निभाई थी।