आईसीआईसीआई ने बगरू में खोली नई शाखा

जयपुर। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई लिमिटेड ने जयपुर जिले के बगरू में एक नई शाखा खोली है। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय  निदेशक (रा...

जयपुर। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई लिमिटेड ने जयपुर जिले के बगरू में एक नई शाखा खोली है। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय  निदेशक (राजस्थान), डॉ. सत्यन डेविड ने शाखा का उद्घाटन किया, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक जे के बागड़ी तथा आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड (ग्रामीण एवं समावेशी बैंकिंग ग्रुप, राजस्थान), मोहित साहनी इस अवसर पर उपस्थित थे।

बगरू में खोली गई यह शाखा ग्राहकों के लेनदेन के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेगी। यह शाखा आईसीआईसीआई बैंक उत्पादों की सम्पूर्ण श्रेणियों को प्रस्‍तुत  करेगी। इस सूची में ग्रामीण और कृषि से संबंधित उत्पाद शामिल हैं तथा यह शाखा स्वयंसेवी समूहों को भी वित्तपोषित करेगी।

इस अवसर पर डॉ. सत्यन डेविड ने आईसीआईसीआई बैंक को बगरू में उनकी नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक को राज्य में उसकी उपस्थिति बढ़ाते हुए देखना बहुत ही प्रोत्साहित करता है। बगरू तथा आसपास के लोगों को बैंक के अग्रणी उत्पादों एवं उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से बहुत लाभ मिलेगा और मुझे यकीन है कि आईसीआईसीआई बैंक क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य के लिए एक बहुत ही सकारात्मक प्रभाव बना रहा है।''

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7943347184206866455
item