PM पद के लिए मोदी के नाम पर आज लग सकती है मोहर

नई दिल्ली। बीजेपी की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, यह सस्पेंस अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस अहम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम ...

नई दिल्ली। बीजेपी की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, यह सस्पेंस अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस अहम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान लगभग तय हो गया है। इसको लेकर बीजेपी संसदीय दल की एक अहम बैठक आज शाम 5 बजे होने जा रही है। इस बैठक में पीएम उम्मीदवार के तौर पर औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाईं जा सकती है।

भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का स्पष्ट रूप से मन बना लिया है। मोदी समर्थक भी मानकर चल रहे हैं कि आज उनके नाम की घोषणा की जा सकती है, जिसको लेकर भाजपा में जोरदार जश्न की तैयारी है।

भाजपा ने आज शाम पांच बजे पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमे समिति के सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है। आज सुषमा स्वराज को अंबाला और मुरली मनोहर जोशी को सागर जाना था, लेकिन उन्हें रुकने के लिए कहा गया है। शाम पांच बजे प्रदेश कार्यालयों पर सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

इस बीच पार्टी अब भी आडवाणी को मनाने के प्रयासों में जुटी हुई है। आज भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस संबंध में नितिन गडकरी और रामलाल से मुलाकात की। आडवाणी को मनाने के प्रयासों में नाकाम रहने पर ऐसे संकेत हैं कि यदि यह वरिष्ठ नेता न मानें, फिर भी मोदी के नाम का ऐलान जल्द से जल्द किया जा सकता है।

पार्टी के भीतर काफी जद्दोजहद चल रही है और यह जद्दोजहद मोदी के पक्ष में जितना ज्यादा संभव हो, आम सहमति बनाने की है। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता अनंत कुमार ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

बताया जाता है कि मोदी के नाम पर सुषमा को भी आपत्ति है, राजनाथ भी सुषमा से मिलेंगे। बीती रात उन्होंने इस मुद्दे पर सुषमा से बात की थी। बुधवार को ही रात राजनाथ ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी भेंट की थी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1783993841975138671
item