डर्टी पॉलिटिक्स की शूटिंग आज मेड़ता में
मेड़ता सिटी। फिल्म निर्माता निर्देशक के. सी. बोकाडिय़ा की राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली निर्माणाधीन फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स की शूटिंग आज मेड़ता स...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/Shooting-of-durty-politics-in-mertasity-today.html
मेड़ता सिटी। फिल्म निर्माता निर्देशक के. सी. बोकाडिय़ा की राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली निर्माणाधीन फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स की शूटिंग आज मेड़ता सिटी में की जाएगी। फिल्म के सह निर्माता अमित बोकाडिय़ा एवं महावीर झांकल ने बताया कि अधिकत्तर शूटिंग हो चुकी है झांकल ने बताया कि फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स की मेड़ता में होने वाली शूटिंग में मशहूर अभिनेता नसीरूदीन शाह सहित अन्य सहायक कलाकार शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि ’डर्टी पोलिटिक्स’ एक राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित फिल्म है, जिसमे मल्लिका शेरावत अनोखी देवी नाम का किरदार अदा कर रही है। डर्टी पॉलीटिक्स में मल्लिका एक गांव की औरत का किरदार निभा रही हैं जो गोबर के उपले बनाती हुई नजर आएगी।
बोकाड़िया ने बताया कि अभिनेता नसीरूददीन शाह को फिल्म में क्रांतिकारी पत्रकार की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह किरदार अमिताभ बच्चन या फिर अरविन्द केजरीवाल को देने की बातचीत चल रही थी लेकिन इस किरदार के लिए आखिरकार सबसे सही च्वॉइस नसीरूद्दीन शाह रहे और उनका चयन सर्वसम्मति से कर लिया गया।
ख़बरों के मुताबिक यह फिल्म राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के जीवन पर आधारित बताई जा रही है, जिसका 2011 में कत्ल हो गया था। हालाँकि, फिल्म के निर्देशक के सी बोकाडिया ने इन सभी बातों को ख़ारिज किया है और कहा कि ‘ये फिल्म भंवरी देवी की कहानी पर आधारित नहीं है, क्योंकि सबसे पहले तो मल्लिका इस फिल्म में अनोखी देवी बनी है ना कि भंवरी।
दूसरी बात यह कि भंवरी देवी एक नर्स थी और मल्लिका इस फिल्म में नर्स नहीं बनी है। बोकाडिया का कहना है कि फिल्म का कोई भी पात्र किसी भी तरह से विवादस्पद नहीं है और ना ही ये फिल्म भंवरी देवी पर आधारित है। लोग बेकार में इस तरह की बातें बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ’डर्टी पोलिटिक्स’ एक राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित फिल्म है, जिसमे मल्लिका शेरावत अनोखी देवी नाम का किरदार अदा कर रही है। डर्टी पॉलीटिक्स में मल्लिका एक गांव की औरत का किरदार निभा रही हैं जो गोबर के उपले बनाती हुई नजर आएगी।
बोकाड़िया ने बताया कि अभिनेता नसीरूददीन शाह को फिल्म में क्रांतिकारी पत्रकार की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह किरदार अमिताभ बच्चन या फिर अरविन्द केजरीवाल को देने की बातचीत चल रही थी लेकिन इस किरदार के लिए आखिरकार सबसे सही च्वॉइस नसीरूद्दीन शाह रहे और उनका चयन सर्वसम्मति से कर लिया गया।
ख़बरों के मुताबिक यह फिल्म राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के जीवन पर आधारित बताई जा रही है, जिसका 2011 में कत्ल हो गया था। हालाँकि, फिल्म के निर्देशक के सी बोकाडिया ने इन सभी बातों को ख़ारिज किया है और कहा कि ‘ये फिल्म भंवरी देवी की कहानी पर आधारित नहीं है, क्योंकि सबसे पहले तो मल्लिका इस फिल्म में अनोखी देवी बनी है ना कि भंवरी।
दूसरी बात यह कि भंवरी देवी एक नर्स थी और मल्लिका इस फिल्म में नर्स नहीं बनी है। बोकाडिया का कहना है कि फिल्म का कोई भी पात्र किसी भी तरह से विवादस्पद नहीं है और ना ही ये फिल्म भंवरी देवी पर आधारित है। लोग बेकार में इस तरह की बातें बना रहे हैं।