धोनी ने किए अपनी पहली बाइक के टुकड़े

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच मिले विश्राम के दिनों में अ...

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच मिले विश्राम के दिनों में अपनी पहली बाइक के टुकड़े-टुकड़े करके उसे अलविदा कहा है।

धोनी ने माइक्रो बलॉगिंग साईट ट्विटर पर कई ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी पहली बाइक के फोटो डाले हैं। उन्होंने फोटो के जरिए दिखाया है कि उन्होंने अपनी इस बाइक राजदूत को किस तरह से तोड़ा। धोनी ने बाइक के अलग-अलग टुकड़ों की तस्वीर डालकर ट्वीट किया कि This is how it is as of now,I don't know who will assemble it but it was fun taking it apart (मैं नहीं जानता कि इसको कौन जोड़ेगा, लेकिन इसके टुकड़े-टुकड़े करने में मजा आया)।

धोनी बाइक के शौकीन हैं और उनके पास एक दर्जन से अधिक बाइक के अलावा दस महंगी कारें भी हैं। उन्होंने अपनी पहली बाइक 4500 रुपए में खरीदी थी। उन्होंने पिछले महीने ट्वीट किया था, मैं अपनी पहली बाइक को पहले जैसा बनाना चाहता हूं जिसे मैंने 4500 रुपए में खरीदा था।

धोनी दो पहिया रेसिंग टीम, माही रेसिंग टीम के मालिक भी हैं जो विश्व सुपर बाइक चैंपियनशिप में भाग लेती है। धोनी अब चैंपियन्स लीग टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। चेन्नई का पहला मैच 22 सितंबर को रांची में टाइटंस से होगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 3564136244145723969
item