दिल्ली गैंगरेप मामले में दोषियों की सजा पर फैसला आज

नई दिल्ली। गत वर्ष 16 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में एक चलती बस में हुए गैंगरेप मामले चार दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी या फिर उम्...

नई दिल्ली। गत वर्ष 16 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में एक चलती बस में हुए गैंगरेप मामले चार दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी या फिर उम्रकैद, इस बात का फैसला दिल्ली में साकेत कोर्ट में आज दोपहर ढाई बजे होगा, जब कोर्ट इन चारों आरोपियों को सजा सुनाएगी।

इससे पहले बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषी करार दिए गए चारों आरोपी मुकेश, विनय, अक्षय और पवन की सजा पर बहस पूरी हो गई थी और जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। उल्लेखनीय है कि 23 साल की एक पैरा मेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में 6 दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप किया था और हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया था। अगर अदालत ने इस मामले को रेअरेस्ट ऑफ द रेअर मामला माना तो दोषियों को फांसी की सजा दी जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने चारों दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। जबकि बचाव पक्ष के वकील इस कोशिश में हैं कि फांसी की जगह उम्रकैद की सजा मिले। एक अन्य दोषी रामसिंह ने जेल में आत्महत्या कर ली थी और एक अन्य को अदालत नाबालिग करार चुकी है और उसे 3 साल के लिए सुधार गृह भेजा गया है।

सम्बंधित ख़बरें :

दिल्ली गैंग रेप मामले के आरोपी नाबालिग को तीन साल कैद

दिल्ली गैंगरेप मामला : नाबालिग आरोपी पर फैसला 11 को

दिल्ली गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी रामसिंह ने की खुदकुशी

दिल्ली गैंगरेप मामले में दोस्त का इंटरव्यू बना ‘सबूत’

गेंगरेप के आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी

 

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2394331769161675889
item