अब सामने आए बिना गांधीजी की फोटो वाले 2000 रुपए के नोट, बैंक ने बताई मिसप्रिंटिंग
दरअसल, मध्यप्रदेश के श्योपुर में किसानों को स्थानीय एसबीआई बैंक की ओर से बिना गांधी जी की तस्वीर वाले दो हजार रुपए के नोट मिले। गांधीजी की फोटो नहीं होने के कारण किसानों को 2000 रुपए ये नोट नकली लगे, लेकिन जब बैंक कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी नोट असली हैं, लेकिन इनमें मिसप्रिंट होने की वजह से ऐसी गड़बड़ी हुई है।
खबरों के अनुसार, लक्ष्मण मीणा और गुरमीत सिंह नाम के दो किसान रुपए निकलवाने के लिए बैंक पहुंचे थें, जिन्होंने बैंक से 8—8 हजार रुपए निकलवाए थे। इस पर बैंक ने उन्हें 2000—2000 रुपए के 4—4 नोट दिए थे। रुपए लेकर जब दोनों किसान बैंक के बाहर पहुंचे तो उन्हें नोटों में गांधी जी की फोटों दिखाई नहीं दी। इस पर दोनों किसान नोटों के नकली होने की आशंका लेकर वापस बैंक में गए और बैंक अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया।
नोटों के नकली होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे किसानों को बैंक वालों ने पहले तो ये कहकर टालने की कोशिश की कि ये सभी नोट असली है। इनमें प्रिटिंग की गलती के कारण गांधी जी की फोटो नहीं छप पाई। लेकिन बाद में हंगामा होता देख बैंक ने इन नोटों को वापस ले लिया और किसानों को दूसरे नोट दिए। फिलहाल, बैंक अधिकारियों ने किसानों से वापस लिए 2000 रुपए के इन नोटों को जांच के लिए भेज दिया है।