पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो चुराने वाला 'सुपर नटवरलाल'
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/04/police-arrested-super-natwarlal-of-auto-lifter-94117.html
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में से आॅटो चुराने के सवा सौ से अधिक मामलों एवं अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने के लिए पुलिस ने एक 77 साल के एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पश्चिम पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि कभी पेशे से अधिवक्ता रहा धनीराम मित्तल चंडीगढ़ में भगोड़ा अपराधी है और उसे 'सुपर नटवरलाल' तथा कार चुराने वाले नेटवर्कों में 'भारतीय चार्ल्स शोभराज' के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि मित्तल को सूचना के आधार पर कल रोहिणी की अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया था।
डीसीपी पश्चिम पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि कभी पेशे से अधिवक्ता रहा धनीराम मित्तल चंडीगढ़ में भगोड़ा अपराधी है और उसे 'सुपर नटवरलाल' तथा कार चुराने वाले नेटवर्कों में 'भारतीय चार्ल्स शोभराज' के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि मित्तल को सूचना के आधार पर कल रोहिणी की अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया था।