पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो चुराने वाला 'सुपर नटवरलाल'

dhani ram mittal, Super Natarwar Lal, Delhi, Auto Theft,  धनीराम मित्तल, सुपर नटवरलाल, भारतीय चार्ल्स शोभराज, ऑटो चुराने वाला
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में से आॅटो चुराने के सवा सौ से अधिक मामलों एवं अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने के लिए पुलिस ने एक 77 साल के एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पश्चिम पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि कभी पेशे से अधिवक्ता रहा धनीराम मित्तल चंडीगढ़ में भगोड़ा अपराधी है और उसे 'सुपर नटवरलाल' तथा कार चुराने वाले नेटवर्कों में 'भारतीय चार्ल्स शोभराज' के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि मित्तल को सूचना के आधार पर कल रोहिणी की अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4136919611838966932
item