हाईपावर कमेटी बुधवार से शुरू करेगी एसबीसी आरक्षण को लेकर सर्वे कार्य
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि सरकार चाहती है कि विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण के मुद्दे पर गठित की गई समिति अपनी रिपोर्ट सरकार कोे जल्द ही उपलब्ध कराएगी।
बैठक में हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार गर्ग, सदस्य योगेश अटल, राजीव सक्सेना को सरकार की ओर से शनिवार को कुछ दस्तावेज भी दिये गये, ताकि कमेटी के सदस्य अध्ययन कर सकें। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के निदेशक रवि जैन, उपनिदेश सुरेन्द्र सिंह गजराज सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।