कोटा अपहरण कांड : रुद्राक्ष की हत्या के विरोध में शनिवार को कोटा बंद

कोटा। कोटा में बैंक मैनेजर के अपह्रत बेटे रूद्राक्ष का शव मिलने के बाद रुद्राक्ष की हत्या के आरोपी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग ...

कोटा। कोटा में बैंक मैनेजर के अपह्रत बेटे रूद्राक्ष का शव मिलने के बाद रुद्राक्ष की हत्या के आरोपी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोटा व्यापार महासंघ ने शनिवार को कोटा बंद का आह्वान किया है।

इस घटना के विरोध में शुक्रवार को तीसरे पहर कोटा व्यापार महासंघ ने आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें इस घटना पर आक्रोश जताते हुए घोषणा की गई कि रुद्राक्ष की हत्या के आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर शनिवार को कोटा बंद रखा जाएगा।


उल्लेखनीय है कि कोटा के तलवंडी में रहने वाले एक बैंक अधिकारी पुनीत हांडा के पुत्र रुद्राक्ष का गुरूवार देर शाम उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने आवास के पीछे स्थित पार्क में खेल रहा था और अज्ञात अपहरणकर्ता ने फोन पर पुनीत हांडा से दो करोड रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके बाद आज सुबह बूंदी मार्ग पर जाखमूंड गांव के पास एक नहर से रुद्राक्ष का शव बरामद हुआ था।


इस बीच मुख्यमंत्री के  निर्देश पर कोटा के प्रभारी सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी दोपहर कोटा पहुंचे, जहाँ उन्होंने पुनीत हांडा के निवास पर जाकर इस घटना पर शोक व्यक्त किया और हत्यारों को शीघ्र गिरफतार कराने का भरोसा दिलाया। राज्य सरकार ने इस मामलें की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध को सौंपी है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2142164413035838860
item