विधायक हनुमान बेनीवाल को भारी पड़ गया एक युवक पर गुस्सा करना
ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें काफी संख्या में लोगों की गुस्साई भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि इस वीडियो में विधायक बेनीवाल कहीं दिखाई दे नहीं दे रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया में इस तरह की एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें विधायक द्वारा मारपीट की घटना की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर के अनुसार, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल डेगाना में रेलवे फाटक पर खड़े थे, जहां एक युवक ने उनके लालबत्ती लगी कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। इस पर विधायक बेनीवाल गुस्सा हो गए और गाड़ी से नीचे उतरकर युवक को गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान बात बढ़ जाने पर बेनीवाल ने युवक पर हाथ उठाया तो गुस्साए युवक ने भी उन पर वापस हाथ जमा दिए।
इसके बाद बेनीवाल के साथ गाड़ी में मौजूद उनके समर्थक भी युवक पर टूट पड़े और उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। देखते ही देखते बात काफी आगे बढ़ गई और इस दौरान हुई हाथापाई व मारपीट में बेनीवाल के कपड़े तक फट गए और उनका साफा तक फैंक दिया गया। काफी देर हो-हल्ला मचने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और विधायक बेनीवाल का विरोध शुरू हो गया।
विरोध कर रहे लोगों की भीड़ जब काफी ज्यादा बढ़ गई और आक्रोशित लोग विधायक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए तो विधायक ने मौके की नजाकत समझकर वहां से निकल लेना ही उचित समझा और इसके बाद वे मौके से निकल लिए। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन डेगाना में लोगों ने की विधायक और उनके इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
वहीं दूसरी ओर, विधायक बेनीवाल इस प्रकार की किसी भी घटना से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है, सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह खबर किसी की शरारत हो सकती है। यह घटना महज अफवाह के अलावा कुछ नहीं है।