विधायक हनुमान बेनीवाल को भारी पड़ गया एक युवक पर गुस्सा करना

Nagaur, Jaipur, Rajasthan, Khinvsar MLA, Hanuman Beniwal, Assault, Hanuman Beniwal Assault VIdeo
जयपुर। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को नागौर के डेगाना में एक युवक पर गुस्सा करना उस समय भारी पड़ गया जब, इसके विरोध में युवक ने भी बेनीवाल पर हाथ जमा दिए। इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और विधायक बेनीवाल का विरोध शुरू कर दिया। बात यहां तक बढ़ गई कि विरोध बढ़ता देख विधायक को मौके से भागना तक पड़ गया।

ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें काफी संख्या में लोगों की गुस्साई भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि इस वीडियो में विधायक बेनीवाल कहीं दिखाई दे नहीं दे रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया में इस तरह की एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें विधायक द्वारा मारपीट की घटना की बात कही जा रही है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर के अनुसार, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल डेगाना में रेलवे फाटक पर खड़े थे, जहां एक युवक ने उनके लालबत्ती लगी कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। इस पर विधायक बेनीवाल गुस्सा हो गए और गाड़ी से नीचे उतरकर युवक को गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान बात बढ़ जाने पर बेनीवाल ने युवक पर हाथ उठाया तो गुस्साए युवक ने भी उन पर वापस हाथ जमा दिए।

इसके बाद बेनीवाल के साथ गाड़ी में मौजूद उनके समर्थक भी युवक पर टूट पड़े और उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। देखते ही देखते बात काफी आगे बढ़ गई और इस दौरान हुई हाथापाई व मारपीट में बेनीवाल के कपड़े तक फट गए और उनका साफा तक फैंक दिया गया। काफी देर हो-हल्ला मचने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और विधायक बेनीवाल का विरोध शुरू हो गया।

विरोध कर रहे लोगों की भीड़ जब काफी ज्यादा बढ़ गई और आक्रोशित लोग विधायक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए तो विधायक ने मौके की नजाकत समझकर वहां से निकल लेना ही उचित समझा और इसके बाद वे मौके से निकल लिए। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन डेगाना में लोगों ने की विधायक और उनके इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।


वहीं दूसरी ओर, विधायक बेनीवाल इस प्रकार की किसी भी घटना से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है, सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह खबर किसी की शरारत हो सकती है। यह घटना महज अफवाह के अलावा कुछ नहीं है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सीसीओई को मिला ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण—पत्र

जोधपुर। पर्यावरण मित्र वास्तु कला के मामले में जोधपुर के संस्थान ने राज्य में अव्वल होने का गौरव प्राप्त किया है। केयर्न सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (सीसीओई) को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल (आईजीबीसी) द्वार...

मैनेंजमेंट व राज्य सरकार को सदबुद्धि के लिए अब हरिद्वार कूच करेंगे श्रमिक

जयपुर। भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा स्थित होंडा टू व्हीलर कंपनी में पिछ्ले चार महीनों से चली आ रही औद्योगिक अशांति के कारण श्रमिकों की जान पर बनी हुई है। गौरतलब है कि कम्पनी द्वारा करीब 3,500 श्रमिकों क...

योग दिवस 21 को, साइकल रैली से दिया योग का संदेश

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिकाधिक व्यक्तियों को योग के आमंत्रित करने के लिए रविवार को प्रातः 7 बजे बजरंगगढ़ चौराहे से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी रमेश चन्द्र शर...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item