दुनिया के बड़े काष्ठ चरखे का आज होगा अनावरण
सोमवार को खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग नई दिल्ली द्वारा इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले 'विश्व का विशालत्तम काष्ठ चरखा' का अनावरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होगें तथा केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरीराज सिंह सहित कई मंत्री शिरकत करेगें। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना करेगें।
उच्च गुणवत्ता की टीक की लकड़ी से बने इस चार टन वाले चरखे के 50 साल से अधिक समय तक चलने का अनुमान है। इस चरखे को करीब 26 कर्मचारियों और बढ़इयों ने 40 दिनों में तैयार किया है।