शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव : अनिता भदेल

anita bhadel, अनिता भदेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, Ajmer, Ajmer News, Rajasthan News in Hindi
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नही है, शिक्षा किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक कडी है। भदेल आज कृष्णपुरी रैगर मोहल्ला किशनगढ़ में आमसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का पर्याय है, शिक्षा के बिना व्यक्ति, समाज व राष्ट्र का समुचित विकास संभव नही है। अतः बालक-बालिकाओं को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे वे समाज व राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने पिछडे व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, जिसका समुचित लाभ इन वर्गो तक सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में दलित वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके, लेकिन शिक्षा के बिना सब व्यर्थ है।

दलित जातियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए आवश्यक है कि उनका शैक्षिक उत्थान कर, शिक्षा के माध्यम से समाज के बालक-बालिकाओं को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाए।

इस मौके पर विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में गरीब व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ के विकास में धन की कमी बाधा नही बनेगी, प्रदेश सरकार विकास कार्याें के माध्यम से जन-जन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीँ, किशनगढ नगर परिषद सभापति गुणमाला पाटनी ने कहा कि आमजन के सहयोग के बिना सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूर्ण नही किया जा सकता। अतः किशनगढ़ के विकास के लिए सभी के सम्मिलित प्रयास आवश्यक है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कृष्णपुरी रैगर मौहल्ला में सुलभ शौचालय का शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने गांधीनगर में मुक्तिधाम का लोकार्पण, मीरा बावडी का जीर्णाेद्धार, आजाद नगर रैगर बस्ती में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, हाउसिंग बोर्ड में भाग्यउदय पार्क का लोकार्पण, भील बस्ती के पास सुलभ शौचालय का शिलान्यास भी किया।
 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6374825279788695609
item