भामाशाह स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी माताओं को मिलेंगे बेबी किट
उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों की महिलाओं के प्रसव राजकीय जनाना अस्पताल में होने पर अस्पताल से छुट्टी देते समय बेबी किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह बेबी किट चिकित्सकीय सलाह के अनुसार निर्मित किए गए है। इसमें नवजात शिशु के 5 वस्त्र मौजे, निकर, टी-शर्ट, दस्ताने तथा टोपी होंगे। यह किट लाथार्थियों को अस्पताल प्रशासन की तरफ से निःशुल्क दिए जाएंगे।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को इसका लाभ लेने के लिए अस्पताल के द्वारा उपलब्ध करवाए गए सहमति पत्र भरकर स्वास्थ्य मार्गदर्शक के पास जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना जनाना अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आरम्भ की जा रही है। इसे भविष्य में जिले के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े समस्त राजकीय चिकित्सालयों में लागू किया जाएगा।