मोदी जी मैं राहुल, सोनिया नहीं हूं, जिसे आप डरा लोगे : केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली में हुए 400 करोड़ रुपए के वाटर टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सोमवार को पू्र्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में भ्रष्टाचार निरोधक कानून और आईपीसी की धाराएं शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल ने कल भी पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जमकर हमला बोला था और ट्विटर पर कहा था कि, 'मोदी जी, आपकी CBI, ACB वगैरह से हम नहीं डरते।'
एफआईआर दर्ज होने के दूसरे दिन मंगलवार को केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि, "मोदी जी मैं राहुल, सोनिया नहीं हूं, जिसे आप डरा लोगे। अगर आप और बीजेपी गलत करेंगे, तो मैं आवाज उठाता रहूंगा।"
केजरीवाल ने कहा कि, "मोदी जी मुझे झुकाने के लिए, तोड़ने के लिए झूठी एफआईआर करा रहे हैं। उन्होंने मेरे पीछे सीबीआई, एसीबी सहित तमाम जांच एजेंसियां लगा रखी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद, मैं एक चट्टान की तरह हूं जो मोदी के कुकर्मों के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।"
पीएम मोदी को चेतावनी देने के अंदाज में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "आप जो भी कर लो लेकिन मैं न तो डरूंगा और न ही झुकूंगा। चुनाव से पहले आप सोनिया गांधी, राॅबर्ट वाड्रा के खिलाफ बयानबाजी करते थे, लेकिन सरकार में आने के बाद आपकी ओर से अभी तक कहीं पर भी इनके खिलाफ एक एफआईआर तक भी दर्ज नहीं करवाई गई है।"
केजरीवाल ने कहा कि, :मुझे टारगेट करके मेरे खिलाफ रेड मारे जाने से ये साफ जाहिर हो गया है कि यह लड़ाई आपके (पीएम मोदी) और मेरे बीच में है।'